भटकती आत्मा किसी के इंतजार में.
भाग 3
नैंसी ने रमेसर काका के घर के सभी कामों में हाथ बँटाने के साथ ही गाँव वालों को सिखलाना-पढ़ाना जारी रखा। धीरे-धीरे 10-11 महीने बीत गए और अब नैंसी पूरी तरह से ग्रामीण किशोरी के रूप में परिणित हो चुकी थी। इन 10-11 महीनों के बीच नैंसी ने गाँव के किशोरों और युवाओ को इतना प्रेरित किया था, इतना उत्साहित किया था कि गाँव के लगभग अधिकांश किशोर-युवा जो 10वीं और 12वीं आदि पास थे, वे अपनी मेहनत के बल पर सरकारी नौकरियों में चयनित हो गए। रमेसर काका का (बेटा) सूरज भी एनडीए की परीक्षा उत्तीर्णकर प्रशिक्षण के लिए पुणे आ गया। अब गाँव की तस्वीर एकदम से बदल गई थी, पहले जो गाँव की सरलता, सुंदरता व संपन्नता ठंड से काँपती एक चिरई की तरह पंख को सिकोड़े हुए थी; वही सरलता, सुंदरता व संपन्नता अब नैंसी रूपी घाम के लगने से अपना पंख पसार कर उड़ने लगी थी।
सूरज का प्रशिक्षण होते ही वह गाँव वापस आ गया। उसकी पोस्टिंग एक सेना अधिकारी के रूप में हो चुकी थी। वह 10-15 दिन की छुट्टी बिताने के बाद ज्वाइन करने वाला था। इन 10-15 दिनों में समय ने पूरी तरह से करवट लिया। नैंसी के यह बताते ही कि वह अनाथ है, उसका इस दुनिया में कोई नहीं है, रमेसर काका ने स्नेहिल हृदय से उसके सर पर हाथ रखा और अपने सूरज से कहा कि बेटा, “मेरी एक ही इच्छा है कि नैंसी को तूँ अपना ले।” सूरज ने रमेसर काका के हाँ में हाँ तो मिलाई पर कहा कि बाबूजी ज्वाइन करने के बाद मैं पहली छुट्टी में गाँव आते ही नैंसी से ब्याह रचा लूँगा। .
कहते हैं कि आदमी एक खिलौना है उस शक्ति का, जो अपने मनोरंजन के लिए, अपने हिसाब से आदमी के साथ खेलती है। इस खेल में आदमी का बस नहीं चलता, उसे तो बस एक कठपुतली की तरह उस शक्ति के इशारों पर नाचना पड़ता है। वह शक्ति जिसके अदृश्य होकर भी दृश्य होने का भान है, वह कभी-कभी कुछ ऐसे खेल कर जाती है कि खिलौना टूटकर बिखर जाता है या उसकी दृश्यता अदृश्यता में परिणित हो जाती है। जी हाँ, परिणीता बनने से पहले ही उस शक्ति ने कुछ ऐसा ही खेल खेला नैंसी के साथ। ऐसा खेल जो नैंसी के जीवन में ऐसा भूचाल ला दिया कि वह सदा-सदा के लिए अदृश्यता में दृश्य बन गई। हुआ यह था कि सूरज सीमा पर आतंकी गतिविधियों का शिकार हो गया था और उसकी लाश भी शायद आतंकी उठाकर ले गए थे। सेना के कई जवान, अधिकारी गायब हो गए थे और 15-20 दिन तक खोज करने के बाद भी जब उनका अता-पता नहीं मिला तो सेना ने यह मान लिया था कि वे आतंक की भेंट चढ़ गए।
नैंसी, वही नैंसी जो पहले एक हिरणी की तरह कुलाछें भरती रहती थी, अब एक मूर्ति बनकर रह गई थी। खाना-पीना सबकुछ त्याग दिया था उसने। गाँव वालों ने, रमेसर काका ने उसे बहुत समझाया पर सब कुछ समझकर भी वह एक नासमझ बनी रही। सूनी आँखों से राह निहारती रही, गाँव के बाहर पागलों जैसी घूमती रही। एक दिन पता नहीं उसे क्या सूझा कि उसने सरकार को पत्र लिखा, जिसमें उसने लिखा था कि उसका सूरज जिंदा है, वह मरा नहीं है। फिर से अभियान चलाकर उसकी नई सिरे से खोज की जाए, वह जरूर मिल जाएगा। पर सरकार उस पत्र पर कोई कार्रवाई नहीं की क्योंकि वह भी पूरी तरह से मान चुकी थी कि सूरज शहीद हो चुका है। अब नैंसी के पास खुद कुछ करने के सिवाय और कोई चारा नहीं था। वह हर हालत में सूरज को पाना चाहती थी और उसका दिल यह मानने को कत्तई तैयार नहीं था कि सूरज अब नहीं रहा। क्योंकि वह एक दिन रमेसर काका से भी कह रही थी कि काका, अगर सूरज नहीं रहा तो मुझे इसका एहसास क्यों नहीं हुआ? काका, हम दो जिस्म पर एक जान हैं, अगर उसे कुछ हुआ होता तो मुझे जरूर पता चलता। पर सात्विक, समर्पित प्रेम को समझना सबके बस की बात नहीं होती, रमेसर काका ने इसे नैंसी का सूरज के प्रति दिवानगी, पागलपन समझा और बस उसे सांत्वना देकर रह गए।
. ........................................................................................ ENGLISH TRANSLATION 👇👇👇👇👇
wandering soul waiting for someone:= part 3
Nancy continued to teach and educate the villagers, helping Ramsar Kaka with all the household chores. Slowly 10-11 months passed and now Nancy had grown into a completely rural teenager. Between these 10-11 months, Nancy had inspired the teenagers and youth of the village so much, so much that almost most of the youth of the village who were 10th and 12th pass etc., got selected in government jobs on the strength of their hard work. Have become. Ramesar Kaka's (son) Suraj also passed the NDA exam and came to Pune for training. Now the picture of the village had changed completely, the simplicity, beauty and opulence of the village, which were shivering like a chirpy feathers shivering from the cold; The same simplicity, beauty and opulence had now spread its wings and started flying due to the appearance of the pumice of Nancy. /p>
He came back to the village as soon as Suraj was trained. He was posted as an army officer. He was about to join after spending 10-15 days off. In these 10-15 days time took a complete turn. As soon as Nancy told that he was an orphan, he has no one in this world, Ramsar Kaka with a loving heart placed his hand on his head and told his son, “I only wish that you should adopt Nancy. " Sooraj said yes to Ramesar Kaka, but said that after joining Babuji, I will marry Nancy as soon as I come to the village on the first leave.
1234.
It is said that man is a toy of the power which, for its own amusement, plays with man of his own accord. In this game the man's bus does not move, he just has to dance like a puppet on the gestures of that power. The power, which has the sense of being visible even though it is invisible, sometimes plays something in such a way that the toy breaks apart or its visibility turns into invisibility. Yes, even before becoming Parineeta, that power played a similar game with Nancy. A game that caused such a storm in Nancy's life that she was forever visible in invisibility. What happened was that Suraj had become a victim of terrorist activities on the border and his dead body was also probably taken away by the terrorists. Many army personnel, officers had gone missing and even after searching for 15-20 days when their whereabouts could not be found, the army assumed that they had succumbed to terror.
Nancy, the same Nancy who used to litter like a deer, was now turned into an idol. He had given up everything to eat and drink. Villagers, Ramsar Kaka explained a lot to her but even after understanding everything, she remained a fool. She kept staring at the road with empty eyes, wandering like crazy outside the village. One day I don't know what he thought that he wrote a letter to the government, in which he had written that his sun is alive, he is not dead. If he is searched afresh by running a campaign again, he will definitely be found. But the government did not take any action on that letter because it too had fully accepted that Suraj had become a martyr. Now Nancy had no choice but to do something herself. She wanted to have Suraj by all means and her heart was not ready to accept that Suraj was no more. Because she was also telling Ramsar Kaka one day that Kaka, if the sun is not there, then why did I not realize it? Uncle, we are one soul on two bodies, if something had happened to him, I would have known. But understanding the sattvik, devoted love is not for everyone, Ramesar Kaka understood it as Nancy's madness, madness towards Suraj and just consoled her.


0 Comments