भाग 4 भटकती आत्मा किसी के इंतजार में.
आखरी भाग
लगभग 1 महीने बीत गए, अब नैंसी थोड़ी कठोर सी लगने लगी थी। उसके चेहरे पर अजीब से भाव बनते-बिगड़ते रहते थे। लोगों को लगता था कि वह थोड़ी सी बाबली हो गई है। एक दिन सुबह जब रमेसर काका खेतों से लौटकर घर वापस आए तो नैंसी घर में न दिखी। दरअसल नैंसी तो सूरज की खोज में निकल गई थी। नैंसी के जाने के लगभग 14-15 दिनों के बाद एक ऐसी घटना घटी जो रमेसर काका और गाँव वालों के लिए बहुत ही हृदय-विदारक थी। इस घटना ने पूरे गाँव को स्तब्ध तो कर दिया था पर पूरे गाँव वाले क्या, जो भी इस घटना को सुनता, नैंसी के कारनामे के आगे नतमस्तक हो जाता। दरअसल नैंसी एक सैनिक के भेष में भारतीय सैनिकों की आँख से बचते हुए वहाँ पहुँच गई थी जहाँ से सूरज गायब हुआ था। उस जगह पर पहुँचकर नैंसी ने गोली चलाते हुए दुश्मन सेना के खेमे में भूचाल ही नहीं लाया था अपितु कितनों को मार गिराया था और भारतीय सेना कुछ समझ पाती इससे पहले ही दुश्मन सेना की एक गोली ने उसकी इह-लीला कर दी थी। फिर सेना के जवानों ने नैंसी के शव को अपने कब्जे में लेकर कुछ कागजी कार्रवाई करने के बाद उसे ससम्मान रमेसर काका को सौंप दिए थे। नैंसी के चले जाने से केवल रमेसर काका का ही घर काटने को नहीं दौड़ता था, अपितु पूरे गाँव में शोक की लहर थी। यहाँ तक कि वह ग्रामीण, सात्विक, मनोरम परिवेश अब आग उगलने लगा था।
पर समय अच्छे-अच्छे घावों को भर देता है। काफी समय बीत जाने के बाद गाँव फिर से अपने पुराने ढर्रे पर लौटने लगा था। लोग बीती बातों को याद कर अपनी आँखें तो गीली कर लेते थे पर उसे एक बुरा स्वप्न मानकर भूल जाना चाहते थे। एक दिन सुबह-सुबह रमेसर काका खेतों से लौटकर आए तो क्या देखते हैं कि घर में किसी के पायल की आवाज सुनाई दे रही है। उन्हें बहुत ही कौतुहल हुआ पर जब वे घर में घुसे तो चूल्हा जलता देख उनके सर की लकीरों के साथ ही पसीने भी उभर आए। जो कुछ भी हो रहा था, वह अजीब था और रमेसर काका कुछ समझ नहीं पा रहे थे। तभी उन्हें एक आवाज ने विस्मित कर दिया, जी हाँ एक महिला आवाज ने। वह सुमधुर आवाज किसी और की नहीं अपितु नैंसी की ही थी। वह आहिस्ते से बोल रही थी, “बाबूजी, डरिए नहीं। मैं हूँ मैं, नैंसी। मैं वापस लौट आई हूँ और बहुत ही जल्द सूरज को भी वापस लाऊँगी।” रमेसर काका के पैर पीछे की ओर मुड़ गए। वे तेजी से घर के बाहर निकले और घर से बाहर निकले ही चिल्लाने लगे। उनकी चिल्लाहट सुनकर गाँव के काफी लोग एकत्र हो गए, फिर उन्होंने लोगों के पूछने पर उंगुली से घर की ओर इशारा करते हुए, कंपकपाई आवाज में कहा कि वह लौट आई है? गाँव के कुछ लोगों ने हिम्मत करके घर में प्रवेश किया कि आखिर कौन लौट आई है, ऐसा क्या हुआ है कि रमेसर काका एकदम से सहम गए हैं? जब गाँव वालों ने घर के अंदर प्रवेश किया तो उन्हें भी किसी के पायल की आवाज सुनाई देने के साथ ही बहुत कुछ ऐसा दिखा, महसूस हुआ जिससे उन्हें भी नैंसी के लौट आने पर भरोसा हो गया, पर फिर भी वे यह मानने को तैयार नहीं थे, क्योंकि नैंसी तो मर चुकी थी, वह कैसे आ सकती है???? अजीब स्थिति थी, फिर कुछ लोगों ने हिम्मत करके नैंसी को आवाज लगाई पर अब तो पायल की आवाज भी गायब हो गई थी, फिर क्या था कुछ लोगों ने रमेसर काका का पूरा घर छान मारा पर उसे नैंसी कहीं नहीं मिली। अब तो गाँव वाले पूरी तरह से डर गए थे, तो क्या नैंसी की आत्मा?
खैर, उस दिन गाँव वालों ने दोपहर में मंदिर पर एकत्र होकर इस पर चर्चा करनी शुरु कर दी। आखिर अगर नैंसी की आत्मा वापस आ गई है तो अब क्या करना चाहिए? कहीं ऐसा न हो कि वह हम गाँव वालों को परेशान करे। गाँव के बढ़-बुजुर्ग अभी यही सोच रहे थे कि तभी एक हल्की सी आँधी उठी, कोई कुछ समझ पाता इससे पहले ही मंदिर का बड़ा घंटा अपने आप बजने लगा। सब लोग सहमकर बैठ गए, किसी को कुछ भी समझ में नहीं आ रहा था, तभी घंटे की आवाज धीमी होने लगी और एक अदृश्य महिला आवाज गूँजने लगी, “हाँ, मैं नैंसी हूँ नैंसी, मैं वापस लौट आई हूँ और जबतक सूरज को लाकर रमेसर काका को सौंप नहीं देती, मैं यहाँ से नहीं जाऊँगी, पर हाँ मैं यह भी वादा करती हूँ कि मेरे कारण इस गाँव के किसी का भी कोई बुरा नहीं होगा। मैं बहू हूँ इस गाँव की और सदा अपने संबंध को निभाती रहूँगी।” यह आवाज होते ही गाँव वालों के पास अब कुछ कहने या सोचने के लिए कुछ भी तो नहीं बचा था। उन्हें अदृश्यता में दृश्यता का भान हो चुका था। सभी लोग अपने-अपने घरों को जा चुके थे। दूसरे दिन से प्रतिदिन सुबह-सुबह एक अदृश्य आत्मा गाँव में घूम-घूमकर लोगों को सजग करती नजर आने लगी, उसके होने का एहसास तो सबको हो रहा था पर उसकी अदृश्यता एक अबूझ पहेली बनी हुई थी।
भटकती आत्मा किसी के इंतजार में.
आखरी भाग. पूरा हुआ दुसरी कहानी
जल्द ही आएगी
......................................................................................
ENGLISH TRANSLATION 👇👇
part 4 wandering soul waiting for someone. THE EAND STORY
Almost a month passed, now Nancy was starting to feel a bit harsh. There was a strange expression on his face. People thought that she had become a bit babli. One morning when Ramsar Kaka returned home from the fields, Nancy was not seen in the house. Actually, Nancy had gone out in search of Suraj. About 14-15 days after Nancy's departure, an incident happened which was very heart-wrenching for Ramesar Kaka and the villagers. This incident had shocked the whole village, but the whole village, whoever heard this incident, would have bowed down to Nancy's exploits. In fact, Nancy had reached the place from where the sun had disappeared, avoiding the eyes of the Indian soldiers in the guise of a soldier. Reaching that place, Nancy had not only caused an earthquake in the camp of the enemy army while firing, but how many had been killed and before the Indian army could understand anything, a bullet of the enemy army had killed her. Then the army personnel took Nancy's body in their possession and after doing some paperwork, it was handed over to Ramsar Kaka with respect. With the passing of Nancy, not only did Ramesar run to cut down the uncle's house, but there was a wave of mourning in the whole village. Even that rural, sattvik, picturesque surroundings were now on fire.
But time heals good wounds. After a long time, the village again started returning to its old ways. People used to wet their eyes remembering the past but wanted to forget about it as a bad dream. One day, when Ramsar Kaka comes back from the fields early in the morning, what does he see that the sound of someone's anklet is being heard in the house. He was very curious, but when he entered the house, seeing the stove burning, sweat also emerged along with the lines on his head. Whatever was happening, it was strange and Ramsar Kaka could not understand anything. Then he was surprised by a voice, yes a female voice. That sweet voice was none other than Nancy's. She was saying softly, "Babuji, don't be afraid. I am me, Nancy. I have come back and will bring Suraj back very soon.” Ramesar Kaka's feet turned backwards. They quickly came out of the house and started shouting as soon as they came out of the house. Hearing her cries, a lot of people of the village gathered, then she pointed to the house with her finger, then said in a shuddering voice that she had returned? Some people of the village dared to enter the house that after all, who has returned, what has happened that Ramsar Kaka is completely shocked? When the villagers entered inside the house, they also saw a lot, along with hearing someone's anklet's voice, felt that they too believed in Nancy's return, but still they were not ready to accept it. Because Nancy was dead, how could she come???? There was a strange situation, then some people dared to call Nancy, but now Payal's voice had also disappeared, then what was it, some people searched Ramsar Kaka's entire house but he could not find Nancy anywhere. Now the villagers were completely scared, so what is Nancy's spirit?
Well, that day the villagers gathered at the temple in the afternoon and started discussing it. After all, what if Nancy's spirit has returned? lest he disturb us villagers. The elders of the village were still thinking that only then a slight storm arose, before anyone could understand anything, the big bell of the temple started ringing automatically. Everyone sat stunned, no one understood anything, then the sound of the bell began to slow down and an invisible female voice echoed, "Yes, I am Nancy, Nancy, I have returned and until the sun is brought back." Ramesar does not hand over to uncle, I will not leave from here, but yes I also promise that no one in this village will be harmed because of me. I am the daughter-in-law of this village and will continue to fulfill my relationship forever. As soon as this sound was heard, the villagers had nothing left to say or think. He had a sense of visibility in invisibility. Everyone had gone to their respective homes. Every morning from the second day onwards, an invisible soul was seen roaming in the village, alerting the people, everyone was realizing its existence, but its invisibility remained an inexplicable puzzle.
1234


0 Comments